रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित NHMMI नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक महिला की मौत के बाद हंगामा हो गया। महिला के परिवारवालों ने अस्पताल और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला के बेटे, ओम खेमानी का कहना है कि उनकी मां की मौत जानबूझकर करवाई गई।
ओम खेमानी ने बताया कि उन्होंने अपनी मां, भारती देवी को 2 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां से उन्हें हैदराबाद रेफर किया गया। अस्पताल ने उन्हें रेड एयर एम्बुलेंस से ले जाने की सलाह दी। रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद, एम्बुलेंस की मशीन में खराबी आ गई, जिससे ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई। उनकी मां की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्होंने बार-बार ऑक्सीजन मास्क की मांग की, लेकिन एम्बुलेंस के स्टाफ ने कहा कि ऊंचाई की वजह से ऑक्सीजन की कमी हो रही है। थोड़ी देर बाद, पायलट ने एम्बुलेंस को वापस रायपुर एयरपोर्ट उतार लिया। जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब रास्ते में उनकी मां की मौत हो गई।
ओम खेमानी ने आरोप लगाया कि एयर एम्बुलेंस में तकनीकी खराबी थी, फिर भी उसे उड़ाया गया। इसके अलावा, एम्बुलेंस में कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं था। पीड़ित परिवार ने अस्पताल और एयर एम्बुलेंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने एयर एम्बुलेंस और इलाज के लिए लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन उनकी मां की जान नहीं बचाई जा सकी।
MMI हॉस्पिटल में हंगामा, गब्बर फ़िल्मी स्टाइल में रेफर और फिर एडमिट के दौरान महिला मरीज की मौत…https://t.co/TtoJy5VzOS pic.twitter.com/tODyVqIomJ
— Pappu Farishta Journalist by birth (@pappu_farishta) September 13, 2024
इस मामले में अस्पताल के डायरेक्टर, अजित कुमार ने कहा कि उनकी तरफ से कोई गलती नहीं हुई। जब मरीज को ले जाया गया था, तब उनकी स्थिति ठीक थी।