नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विभिन्न भर्तियों के तहत चयनित हुए लगभग 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।बता दे की डिजिटली प्रधनमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रों को संबोधित कर चर्चा भी की। इस दौरान देशभर में 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ये अभियान अपने आप में अभूतपूर्व है। प्रतियोगी परीक्षा को पारदर्शी बनाया गया है। ये सभी युवा चुनौती के बावजूद अर्थव्यवस्था को ऊंचाई पर पहुंचा रहे हैं। हमारे प्रयास से निजी सेक्टरों में रोजगार के अवसर पैदा हुए। भारत अभी ज्यादा स्थिर और ज्यादा मजबूत स्थिति में है।
बता दें कि रोजगार मेले के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के समेत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां की जा रही हैं। वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय एवं परिवार कल्याण, गृह मंत्रालय समेत कई विभागों में नई भर्ती की गई हैं।