रायपुर: रायपुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 की तैयारी जोरों पर है, और इस बार संत ज्ञानेश्वर उ.मा. शाला, कृष्णानगर ने मतदान के प्रति एक नया उत्साह जगाने का संकल्प लिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, और जिला नोडल अधिकारी “स्वीप” एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर, विश्वदीप के दिशा-निर्देश में, स्कूल ने उन क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है, जहां मतदान की संख्या 60 प्रतिशत से कम है।
13 नवंबर 2024 को मतदान होना है ऐसे में, पालक-मतदाताओं को इसमें बढ़चड़कर भाग लेने के संकल्प दिलाने के लिए एक अद्भुत “हस्ताक्षर अभियान” का आयोजन किया गया। प्राचार्य मनीष गोवर्धन के नेतृत्व में, सभी ने एक साथ मिलकर मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम के दौरान, छात्रों और पालकों ने “हमारा आह्वान – करें मतदान” और “मतदान करने जाएंगे, अपना फर्ज निभाएंगे” जैसे जोशीले नारे लगाए। इन नारों ने सभी उपस्थित लोगों के दिलों में एक नई ऊर्जा भर दी और उन्हें मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया।