खेलमनोरंजन

पागलों की तरह Virat Kohli से था प्यार, अपने इस बयान पर मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी…

एक वक्त ऐसा था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर क्रिकेटर विराट कोहली के प्यार में पड़ गई थीं। एक पुराने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी फीलिंग्स का भी इजहार कर दिया था ।और विराट कोहली के बारे में कुछ ऐसी बातें बोली थी की वो बयान अब वायरल हो रहा है….

बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को फिल्म लव सोनिया से काफी प्रसिद्धि मिली थी। एक्ट्रेस ने फिल्म सुपर 30, बाटला हाउस, तूफान, जर्सी, सीता रामम और द फैमिली स्टार जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम कर अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू सुर्खियों में है जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर एक बयान दे दिया था।

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था विराट कोहली एक समय उनके क्रश हुआ करते थे। एक सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा मृणाल के इस पुराने स्टेटमेंट को शेयर किया था जिसके बाद से यह काफी तेजी से वायरल होने लगा।जिसपर अब एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपनी नाराजगी जताई है।

एक्ट्रेस ने किया कमेंट

aamaadmi.in

aamaadmi.in

इंस्टेंट बॉलीवुड ने जो एक पोस्ट शेयर किया था उस पर मृणाल ठाकुर की तस्वीर के साथ विराट कोहली की तस्वीर का कटआउट दिख रहा था। इसी पोस्ट पर मृणाल ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘स्टॉप इट,ओके।’यानी की एक्ट्रेस अब इस मामले को लेकर ज्यादा तुल पकड़ता या इस बारे में कुछ सुनना पड़ना नही चाहती है।

क्या था मृणाल ठाकुर का वो स्टेटमेंट

बता दें कि वायरल हो रहा स्टेटमेंट उस दौरान का है जब मृणाल अपनी फिल्म जर्सी का प्रमोशन कर रही थीं। यह फिल्म क्रिकेट पर ही आधारित थी। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बयान दिया था की,”एक समय ऐसा भी था जब मैं विराट कोहली के प्यार में पागल थी। मुझे अपने भाई की वजह से ही क्रिकेट के लिए दिलचस्पी जगी क्योंकि वो इसका बहुत बड़ा फैन है। उसके साथ स्टेडियम में मैंने कई बार लाइव मैच देखा है। मुझे याद है कि मैंने नीली जर्सी पहनी हुई टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहा थी। और आज मैं जर्सी जैसी क्रिकेट पर आधारित फिल्म का एक हिस्सा हूं। यह बेहद सुखद संयोग है।”

मृणाल ठाकुर की आने वाली फिल्में…

मृणाल ठाकुर हालही में एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ फैमिली स्टार में नजर आई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को उतना खास रिस्पॉन्स नही मिला।साथ ही मृणाल बहुत जल्द अजय देवगन के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार2 में भी दिखाई देंगी।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास