उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ऑफिसर्स कॉलोनी में एक धर्मसभा हुई, जिसमें शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज शामिल हुए। उन्होंने बाबा रामदेव पर तीखा बयान दिया।
क्या कहा शंकराचार्य ने?
शंकराचार्य ने बताया कि धारा 370 पर दिए बयान के बाद बाबा रामदेव ने कहा था कि वे शंकराचार्य नहीं हैं। रामदेव ने यह भी कहा था कि धारा 370 का समर्थन करने के लिए शंकराचार्य पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए।शंकराचार्य ने कहा कि वे रामदेव को नोटिस देंगे और उनके आरोप साबित करने को कहेंगे।
धारा 370 पर शंकराचार्य का पक्ष
शंकराचार्य ने कहा कि धारा 370 रहने से गोहत्या पूरी तरह से प्रतिबंधित थी।उन्होंने रामदेव पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना प्रमाण के गलत बातें कही।शंकराचार्य ने सवाल उठाया कि क्या ऐसे व्यक्ति को हिंदू धर्म में रहने का अधिकार है, जो अपने धर्माचार्य के खिलाफ ऐसा कहे।
चारधाम और शीतकालीन यात्रा
शंकराचार्य ने स्पष्ट किया कि चारधाम मंदिरों के कपाट बंद नहीं होते, बल्कि केवल ग्रीष्मकाल स्थान बंद होता है।उन्होंने कहा कि शीतकाल में भी पूजा-अर्चना होती है।भ्रांतियों को दूर करने के लिए 16 दिसंबर से शीतकालीन यात्रा शुरू होगी और इसे प्रचारित किया जाएगा।