Shaitaan Day 13 Box Office Collection Worldwide: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ को माउथ पब्लिसिटी का पूरा फायदा मिल रहा है। सिर्फ 65 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
ओपनिंग डे पर 14 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई कर चुकी इस फिल्म का रविवार का कलेक्शन 20 करोड़ रुपये रहा था। संडे को फिल्म ने अपना अभी तक का सबसे ज्यादा सिंगल डे डॉमेस्टिक कलेक्शन किया था। पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन तकरीबन 80 करोड़ रुपये रहा था और दूसरे हफ्ते में भी फिल्म तकरीबन 35 करोड़ रुपये कमा लेगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
फिल्म को लगातार मिल रही सक्सेस को सेलिब्रेट करते हुए ‘शैतान’ में अजय देवगन के अपोजिट नजर आईं एक्ट्रेस ज्योतिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। ज्योतिका ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “कुछ फिल्में मंजिल की तरह होती हैं। लेकिन शैतान किसी सफर की तरह थी। सफर खुशियों, यादों, क्रिएटिविटी, टैलेंट और जिंदगी भर के लिए बनाए गए दोस्तों का।” ज्योतिका ने लिखा- शुक्रिया देवगन फिल्म्स, पैनोरोमा स्टूडियो और जियो स्टूडियो मुझे इस सफर का हिस्सा बनाने के लिए।”