BCCI ने हालही में Gautam Gambhir को टीम इंडिया के मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किया था,जिसके बाद से कई क्रिकेट के दिग्गज इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं, इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी गंभीर को कोच बनाए जाने पर अपना रिएक्शन दिया है….
गंभीर के कोच बनाए जाने के बाद शाहिद अफरीदी ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि उनके (Gautam Gambhir) सामने एक बहुत बड़ा मौका है. अब इस अवसर का वे लाभ कैसे उठाते यह उन पर निर्भर करताहैं।
कभी-कभी आप उनके कुछ वगैरा इंटरव्यू सुन सकते हैं.वे काफी सकारात्मक बातें करते हैं.’ साल 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप ट्रॉफी जब भारतीय टीम ने जीती तो गंभीर भी उस विजेता टीम का हिस्सा थे। और भारतीय टीम के लीडर है।
उन्होंने दोनों टूर्नामेंट के फाइनल में बढ़िया पारी खेली थी। 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने 54 गेंदों पर 75 रन बनाए थे.फिर साल 2011 वनडे विश्व कप फाइनल में, 122 गेंदों पर 97 रन को उम्दा पारी खेली थी।