जमशेदपुर . ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर दो और अधिकारियों पर गाज गिरी है. रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को सीनियर डीसीएम राजेश कुमार और डीओएम को-ऑर्डिनेशन एसके वर्मा का तबादला कर दिया है. दूसरी ओर रेलवे बोर्ड ने चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के 14 अधिकारियों को इधर से उधर किया है.
इसके लिए साथ ही दक्षिण पूर्व जोन की जीएम, खड़गपुर मंडल के डीआरएम समेत आठ अफसरों का तबादला हो चुका है. रेलवे ने यह कार्रवाई सेफ्टी कमिश्नर की जांच रिपोर्ट पर की है.
खड़गपुर मंडल में तबादले के बाद रिक्त पद पर चक्रधरपुर मंडल के पदाधिकारी नियुक्त किए गए. इनमें चक्रधरपुर के सेफ्टी ऑफिसर आलोक कृष्ण खड़गपुर में सीनियर डीओएम और ओमप्रकाश चारण सीनियर डीसीएम बनाए गए हैं. तबादला सूची में खड़गपुर रेल मंडल से दो, चक्रधरपुर से तीन, रांची रेल मंडल के दो अधिकारियों का नाम शामिल हैं, जबकि अन्य गार्डेनरीच के अधिकारी हैं. मालूम हो कि बालासोर हादसे के बाद खड़गपुर के डीआरएम मो. एसएच हाशमी पद से हटाए गए, जबकि दक्षिण पूर्व जोन की जीएम अर्चना जोशी, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मो. ओवैस, आरपीएफ के आईजी डीबी कसार, मुख्य सिग्नल व टेलकॉम इंजीनियर पीएम सिकदर एवं मुख्य सेफ्टी अफसर चंदन अधिकारी का तबादला हो चुका है.
यह है मामला
ओडिशा के बालासोर के बहानागा बाजार में 2 जून को शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां मालगाड़ी से टकराकर बेपटरी हुई थी. इससे यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का इंजन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से टकरा गया था. 294 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 800 सौ से ज्यादा यात्री जख्मी हुए हैं.