बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गदहाभाठा के खेत मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही भटगांव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बिलाईगढ़ भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा कि मृतक को इस क्षेत्र में एक दो दिन पहले घूमते देखा गया था। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं था और एक विक्षिप्त था। बहरहाल मृतक कहां का है, कौन है, कैसे इनकी मौत हुई है इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। हालाँकि भटगांव पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।