भारतीय क्रिकेट टीम के संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में एक विस्फोटक शतकीय पारी खेली, जिससे उन्होंने न केवल मैच का रुख पलट दिया, बल्कि कई कीर्तिमान भी स्थापित किए। राजीव गांधी स्टेडियम में सैमसन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा। इस शानदार पारी में उन्होंने 47 गेंदों में 111 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनकी पारी का मुख्य आकर्षण वह ओवर रहा, जिसमें उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाज रिशाद हुसैन के खिलाफ लगातार 5 छक्के जड़े।
Sanju Samson की तूफानी शुरुआत
सैमसन ने तस्कीन अहमद के दूसरे ओवर में लगातार 4 चौके लगाकर अपनी आक्रामक मंशा का परिचय दिया। इसके बाद पॉवरप्ले के दौरान उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। उनके शॉट्स में जो आक्रामकता दिखी, उससे साफ था कि वह आज एक बड़ी पारी खेलने के इरादे से आए थे।
सैमसन का टी-20 करियर
संजू सैमसन ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, निरंतर टीम में स्थान न मिल पाने के बावजूद उन्होंने अब तक 33 मैचों में 550 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। यह शतक उनके करियर का सबसे महत्वपूर्ण और यादगार पल बन गया है।
रिकॉर्ड्स की झड़ी
दूसरे सबसे तेज भारतीय शतक: Sanju Samson टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 47 गेंदों पर दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। इस सूची में पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ा था।
लगातार 5 छक्के: सैमसन लगातार 5 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और डेविड मिलर कर चुके हैं।
पहले भारतीय विकेटकीपर: सैमसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने हैं। टेस्ट और वनडे में यह उपलब्धि विजय मांजरेकर और राहुल द्रविड़ के नाम थी, लेकिन अब सैमसन ने टी-20 में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।