बड़ी खबरेंदिल्ली

PM मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का समर्थन, साधु-संतों ने जताई एकजुटता

सज्जाद नोमानी के बयान पर साधु-संतों का विरोध: वोट जिहाद पर किया तीखा हमला

साधु-संतों का पीएम के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के समर्थन में बयान

ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी के “वोट जिहाद” के बयान पर साधु-संत भड़क गए हैं। नोमानी के बयान को विभाजनकारी बताते हुए साधु-संतों ने प्रधानमंत्री के “एक हैं तो सेफ हैं” के आह्वान का समर्थन किया है। मथुरा-वृंदावन में जुटे साधु-संतों ने कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदू समाज देश और सनातन धर्म के हित में एकजुट होकर मतदान करे।

नोमानी का वायरल वीडियो और साधु-संतों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर सज्जाद नोमानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे महाराष्ट्र के मुसलमानों से कह रहे हैं कि भाजपा का समर्थन करने वालों का “हुक्का पानी” बंद करना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरि शेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा कि हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग स्वतंत्रता से करे, लेकिन अब मुस्लिम मौलाना इसे नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने हिंदुओं से देश और धर्म की रक्षा करने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

हिंदू समाज को जातियों में बंटने से रोकने की अपील

वाराणसी में दुर्गा मातृ छाया शक्तिपीठ की संस्थापिका साध्वी गीतांबा तीर्थ ने कहा कि हिंदू समाज को जातियों में बंटकर वोट नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे मुस्लिम समाज एकजुट होकर एक पार्टी को वोट करता है, वैसे ही हिंदू समाज को भी सनातन धर्म के उद्धार के लिए एकजुट होकर मतदान करना चाहिए।

सनातनी विचारधारा को बढ़ावा देने की अपील

अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि महाराष्ट्र में मुस्लिम मौलवी और कट्टरपंथी मतदाताओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में हिंदू समाज को एकजुट होकर सनातन धर्म को बढ़ावा देने वाली पार्टी का समर्थन करना चाहिए।

aamaadmi.in

नोमानी का बयान देशद्रोह: महंत दुर्गादास

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत दुर्गादास ने सज्जाद नोमानी के बयान को देशद्रोह करार दिया। उन्होंने कहा कि नोमानी ने समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश की है। मतदान हर व्यक्ति का अधिकार है और इस अधिकार को छीनने का प्रयास गलत है।

  • Sajjad Nomani vote jihad statement reaction
  • Sadhus support PM’s ‘One is Safe’ message
  • Hindu unity in voting appeal by saints
  • Sajjad Nomani controversial statement condemned by saints

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास