बड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्र

सत्तापक्ष और विपक्ष में स्पीकर पद पर रार, आज चुनाव होगा

नई दिल्ली . 18वीं लोकसभा में स्पीकर पद के लिए NDA के ओम बिरला और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के. सुरेश के बीच मुकाबला होगा. सत्तापक्ष और विपक्ष में आम सहमति न बन पाने से दोनों पक्षों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मंगलवार को दोनों नेताओं ने नामांकन दाखिल किया. स्पीकर पद के लिए मतदान बुधवार को होगा.

लोकसभा में संख्या बल को देखते हुए ओम बिरला का स्पीकर चुना जाना लगभग तय है. बिरला लगातार दूसरी बार स्पीकर बनने वाले दूसरे नेता होंगे. इससे पहले कांग्रेस के बलराम जाखड़ लगातार 2 बार स्पीकर चुने गए थे. आजादी के बाद यह 3 मौका होगा, जब स्पीकर का फैसला चुनाव से होगा.

राजनाथ दो दिन से कर रहे थे खरगे से बात लोकसभा स्पीकर को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीते 2 दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बातचीत कर रहे थे. सरकार का कहना था कि लोकसभा अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना जाना चाहिए.

दूसरी ओर, विपक्ष से लगातार कहा जा रहा था कि लोकसभा डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष को मिलना चाहिए. सूत्रों के अनुसार, सरकार का कहना था कि विपक्ष परंपरा का निर्वाह करे. अभी स्पीकर का चुनाव है उस पर बात हो, जब डिप्टी स्पीकर की बात होगी, तब उस पर बात करेंगे.

aamaadmi.in

यहां बिगड़ी बात सूत्रों के अनुसार, मामला तब बिगड़ा, जब मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष सत्तापक्ष के स्पीकर का समर्थन करेगा, बशर्ते सरकार डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष को दे. इसके बाद सरकार सक्रिय हुई और बिरला के नाम का ऐलान किया गया. इधर, बात न बनने पर विपक्ष पहले ही के. सुरेश को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर चुका था.

NDA ने व्हिप जारी किया उधर, लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए NDA के घटक दलों ने अपने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किए हैं.

सदन का अंकगणित लोकसभा में 543 सदस्यों में अभी 542 सांसद हैं. राहुल गांधी के वायनाड से इस्तीफे से एक सीट खाली है. सत्तारूढ़ NDA के पास 293 जबकि इंडिया गठबंधन के पास 233 सांसद हैं. दोनों गठबंधनों से बाहर 16 सांसद हैं. जीत के लिए 272 सांसदों का समर्थन चाहिए. नई संसद में अभी 7 सांसदों ने शपथ नहीं ली है.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास