छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

आरंग मॉब लीचिंग मामले में बवाल , अब साधु-संतों ने किया रायपुर में थाने का घेराव….

रायपुर । आरंग मॉब लिंचिंग मामला अभी तक शांत नही हुआ है,दिन ब दिन ये मामला और भी तुल पकड़ता जा रहा है, इस घटना के आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए गठित SIT ने 4 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है.

लेकिन पुलिस द्वारा किए गए इस कार्रवाई से नाराज बजरंग दल ने आज भारी संख्या में जेल भरो आंदोलन का आह्वाहन किया. जिसके बाद बुधवार के दिन प्रदेशभर से पहुंचे साधु-संतों समेत करीब 5 हजार कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर किया।

बता दें कि पहले फायर बिग्रेड चौक में सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्र हुए फिर कोतवाली थाना के लिए कूच किया. प्रदर्शन के दौरान संतों द्वारा कहा गया की, चारों गौ-रक्षकों को यदि पुलिस नहीं छोड़ेगी तो 10 लाख हिंदू यहां पर आएंगे, जिसके बाद 10 करोड़, और फिर 100 करोड़ लोग आएंगे.

गाय की रक्षा के लिए जिन गौ-रक्षकों ने अपना जीवन समर्पित किया है, उनपर गलत धारा लगाते हुए उन्हें पकड़ा गया है. उनको ऐसे गिरफ्तार किया गया,मानो जैसे किसी आतंकवादी को पकड़ा गया हो

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास