Raipur । पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के एक परीक्षा में हो गई भारी गड़बड़ी. BA LLB की परीक्षा के दौरान दूसरा प्रश्नपत्र बांटे दिए से जाने से छात्रों में आक्रोश फैल गया है,जिसके चलते आज सुबह आठ बजे से परीक्षा केंद्र के बाहर सभी छात्र खूब हल्ला मचा रहे हैं।
छात्रों के मुताबिक, आज पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की BA LLB की परीक्षा में पोलिटिकल साइंस का थर्ड पेपर था, लेकिन इसकी जगह पर फोर्थ पेपर का प्रश्न पत्र बांटा गया था.
जब दूसरा प्रश्न पत्र मिला तो छात्र नाराज हो गए जिसके बाद परीक्षा केंद्र के बाहर उन्होंने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. विश्वविद्यालय दूसरे दिन इसकी परीक्षा फिर से आयोजित करने बाबत पत्र मांग रहा है, जिसे देने से अब सभी छात्र इंकार कर रहे हैं.सभी छात्र अब इंतजार कर रहे हैं कि इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रबंधन का क्या रूख रहता है।