Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर क्षत्रिय करणी सेना ने एक सनसनीखेज घोषणा की है। जो भी पुलिसकर्मी उसका एनकाउंटर करेगा, उसे करणी सेना की ओर से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम दिया जाएगा। यह घोषणा करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने की है, जिन्होंने लॉरेंस बिश्नोई पर अपने संगठन के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में डॉ. शेखावत ने कहा कि “हमारा लक्ष्य भयमुक्त भारत है।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गोगामेड़ी की हत्या बिश्नोई के इशारे पर की गई थी, और अब समय आ गया है कि उसका एनकाउंटर हो। शेखावत ने यह मांग केंद्र सरकार से भी की है कि लॉरेंस का खात्मा जल्द से जल्द किया जाए।
गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में गोगामेड़ी की उनके घर में हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि गोगामेड़ी उनके काम में अड़चन डाल रहे थे, जिसके चलते उन्हें रास्ते से हटाना पड़ा।