बड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्र

भाजपा लौटी तो आरक्षण खत्म होगा : मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि अगर भाजपा सत्ता में लौटी, तो लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में पड़ जाएंगे.

ओडिशा के बालासोर संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि इस चुनाव में अगर आप भाजपा को नहीं हराते हैं, तो हमारा संविधान और लोकतंत्र दोनों खतरे में पड़ जाएंगे. साथ ही आपका भविष्य भी अंधकारमय हो जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए देश की आरक्षण नीति खतरे में पड़ जाएगी. खरगे ने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि मौजूदा शासन में युवा सबसे ज्यादा पीड़ित हैं. बेरोजगारी दर बहुत अधिक हो गई है और पूरे देश में संकट है. हालांकि, प्रधानमंत्री इन मुद्दों के प्रति उदासीन हैं. उनका एकमात्र ध्यान सत्ता बरकरार रखने पर है. मोदी सरकार के अधूरे वादों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी ने काला धन वापस लाकर हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने, किसानों की आय दोगुनी करने और रोजगार के वादे, क्या ये वादे पूरे किए गए?

मणिपुर में हालात पर सरकार को घेरा

कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिपुर में हालात से निपटने के तरीके पर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री पर स्थिति की उपेक्षा करने तथा इसके बजाय अपने राजनीतिक हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया.

aamaadmi.in

सत्ताधारी बीजद पर भी हमला बोला

ओडिशा की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि इससे पहले भाजपा की जो भी इच्छा होती थी, बीजद उसे मान लेती थी. अब वे अस्थायी रूप से अलग हो गए हैं, लेकिन वक्त ही बताएगा कि वे कब तक अलग रहेंगे.

 

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग