टी20 में 50 विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय रवि बिश्नोई, इन खिलाड़ियों को पछाड़ा
भारत ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में 133 रन से हरा दिया। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों के बाद रवि बिश्नोई ने भी कहर बरपाया। उन्होंने चार ओवर के अपने कोटे में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। बिश्नोई ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास और रिशाद हुसैन के विकेट झटके। नजमुल ने 14 रन, लिटन ने 25 गेंद में 42 रन बनाए। वहीं, रिशाद को बिश्नोई ने खाता नहीं खोलने दिया। लिटन का विकेट लेते ही बिश्नोई ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए। वह अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं।
रवि बिश्नोई ने अपने स्पेल की शुरुआत ही विकेट ओवर मेडन के साथ किया था। अपने पहले ही ओवर में उन्होंने शांतो को पवेलियन भेजा। फिर अपने तीसरे ओवर में लिटन और आखिरी ओवर में रिशाद को आउट किया। 50 विकेट पूरे करते वक्त रवि बिश्नोई की उम्र 24 साल और 37 दिन की रही। वहीं, अर्शदीप ने ऐसा 24 साल और 196 दिन की उम्र में किया था। जसप्रीत बुमराह ने ऐसा 25 साल और 80 दिन की उम्र में किया था।
इतना ही नहीं रवि बिश्नोई मैचों के हिसाब से अर्शदीप के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज हैं। रवि और अर्शदीप ने संयुक्त रूप से इसके लिए 33-33 मैच लिए हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल ने 34 मैच और जसप्रीत बुमराह ने 41 मैच खेलने के बाद 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए थे।