राजनांदगांव की बेटी वंशिका पांडे भारतीय थल सेना में छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट बन गई है. वंशिका को 30 जुलाई को चेन्नई स्थित प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट की पदवी दी गई. वह एक अगस्त को अपने पोस्टिंग स्थल पर जाने से पूर्व अपने घर राजनांदगांव आएंगी. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी वंशिका को बधाई दी है.
शुरु से मेधावी रही वंशिका पाण्डे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बाल भारतीय पब्लिक स्कूल से की है. हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा युगांतर पब्लिक स्कूल से पास की है. उन्होंने उच्च शिक्षा ज्ञान गंगा इस्टीट्यूट जबलपुर से प्राप्त की है.
वंशिका शहर के पांडे परिवार से है. वे स्व. रज्जूलाल पांडे की पौत्री और अजय पांडे की कनिष्ठ पुत्री हैं.
एसएससी में सेलेक्ट
वंशिका ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद एसएससी परीक्षा जिसमें 18 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस परीक्षा में सलेक्ट हुई और उसे सेना में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया. इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस के बाद ट्रेनिंग के लिए आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई भेजा गया था.