Rajasthan Politics: जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के द्वारा आदिवासियों को लेकर विवादित बयान देने की वजह से हंगामा मचा हुआ है। जाने पूरी खबर…
मीडिया से हुई बातचीत में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि देश को तोड़ने वाली गतिविधियां शुरू करेंगे तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आदिवासियों के द्वारा खुद को हिंदू नहीं मानने वाले सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह तो पूर्वजाें से पता चल जाएगा। वंशावली लिखने वालों से इसके बारे में पूछ लेंगे। डीएनए की भी जांच करवा लेंगे।
दिलावर पर क्या बोले सांसद राजकुमार रोत
Rajasthan Politics: शिक्षा मंत्री द्वारा आदिवासियों को लेकर किए गए टिप्पणी पर बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने बयान दिया है और कहा है कि संवैधानिक पद पर बैठे मदन दिलावर को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देता।अपनी मानसिकता की दिलावर को जांच करवानी चाहिए। शिक्षा में क्या काम किया है, शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासियों के लिए क्या कर रहे हो? ऐसी बातें करने के बजाय धर्म पर आकर अटक जाते हो। आदिवासी इस का जवाब जरूर देंगे। सच तो ऐसा है कि मदन दिलावर को भी जरूरत है जांच करवाने की।
दिलावर ने क्यों दिया ऐसा बयान?
बता दें कि डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने हाल ही में कहा था कि मैं हिंदू नहीं हूं और आदिवासी का धर्म हिंदू नहीं है।साथ ही उन्होंने कहा था कि हिंदुओं का रीति रिवाज अलग होता है और आदिवासी जाति समुदाय थोड़ाअलग है, आदिवासी जाति हिंदू नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि किस ग्रंथ में ऐसा लिखा हुआ है कि राजकुमार नाम हिंदू धर्म का है। हम तो हिंदू धर्म नहीं मानते, न हीं ईसाई धर्म को मानते हैं।