राजस्थानराष्ट्र

Rajasthan News: श्मशान घाट से चोरी हो गई महिला की अस्थियां, लोग हुए हैरान…

Rajasthan News: राजस्थान से हैरत में डाल देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां श्मशान घाट से एक महिला की अस्थिया चोरी हो गई। जाने पूरी खबर…

मृतक महिला के परिजन चंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार को महिला कमला कंवर की मृत्यु हो गई थी. फिर परिजनों के द्वारा झालरापाटन के शमशान में पूरे विधि विधान से महिला का अंतिम संस्कार का कार्य हुआ।

लेकिन जब रविवार की सुबह वे अस्थियां चुनने मुक्तिधाम पहुंचे तो वे हैरत में पड़ गए क्योंकि मृतक महिला के चेहरे से लेकर सीने तक की अस्थियां वहां से गायब थी. वहीं पैरों की कुछ अस्थियां भी नहिं दिखी. मृतक महिला के परिजन इससे काफी हैरान रह गए।

वहीं चौकीदार के द्वारा बताया गया की देर रात उसे कुछ आहट हुई तो उसने देखा कि कुछ बदमाश यहां तोड़फोड़ कर रहे थे. उसने जब उनसे ऐसा करने से मना किया तो बदमाश लोग चौकीदार को गालियां देते हुए उसके कमरे पर पथराव करने लगे. जिसके कुछ देर बाद वे आरोपी वहां से भाग निकले।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास