जॉब अलर्टराजस्थानराष्ट्र

Rajasthan News: ये क्या राजस्थान में एक साथ निलंबित हुए 12 शिक्षक,जाने क्या है माजरा?

Rajasthan News: राजस्थान से एक हैरत में डाल देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विडियो वायरल होने के चलते 12 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है,जाने पूरी खबर…

बता दें, 10वीं और 12वीं स्टेट ओपन परीक्षा में जोधपुर जिले के देचू तहसील के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजी बेरा कोलू राठौड़ से सामूहिक नकल का मामला सामने आया है।

बता दें कि इन दिनों प्रदेश में स्टेट ओपन की परीक्षाएं चल रही है. इस बीच 16 जुलाई 2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंजी का बेरा फलोदी का परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया गया.

जब स्कूल में निरीक्षण दल पहुंचा तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था. जिसके बाद दीवार फांदकर सतर्कता दल अंदर गया. अंदर जाने पर वो भी हैरत में पड़ गए, क्योंकि उस दौरान सभी परीक्षा कक्षों में वीक्षकों द्वारा ब्लैक बोर्ड पर ही लिखकर सामूहिक नकल करवाया जा रहा था,जिसे केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में रंगे हाथों पकड़ा गया. निरीक्षण दल ने इस प्रकरण में संलिप्त सभी शिक्षकों के विरुद्ध FIR दर्ज करवाई है।

aamaadmi.in

ये शिक्षक सामूहिक नकल प्रकरण में हुए निलंबित

1) दिनेश कुमार सुथार व्याख्याता वाणिज्य रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी
2) भंवर लाल सुधार वरिष्ठ अध्यापक पन जी का बेरा
3) अनुसुइया वरिष्ठ अध्यापिका विज्ञान रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी
4) कोमल वर्मा वरिष्ठ अध्यापिका गणित रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी
5) राहुल मीणा अध्यापक L2 रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी
6) राजेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य रा ऊ मा वि पनजी का बेरा
7) कृष्ण कुमार जाट अध्यापक L2 रा ऊ मां वि पनजी का बेरा
8) सवाई राम पुस्कालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड रा ऊ मा वि कोलू पाबूजी
9) दशरथ सिंह अध्यापक L1 रा ऊ प्रा वि पुरोहितों की ढाणी धनेश्वर नगर
10) प्रहलाद रैगर अध्यापक L2 रा ऊ मा वि कोलू रथोड़ायत बेरा
11) शिवराज मीणा अध्यापक L2 रा ऊ प्रा वि नया बेरा खियांसरिया
12) हरि सिंह अध्यापक L1 म गा रा वि भेरा राम की ढाणी कुशलावा

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास