Rajasthan Home Voting: राजस्थान के उपचुनाव के लिए सोमवार को 7 में से 6 विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग की शुरुआत हो गई। पहले दिन कुल 900 मतदाताओं ने घर से मतदान किया, जिसमें चौरासी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 253 वोट डाले गए। अन्य क्षेत्रों में देवली-उनियारा में 157, खींवसर में 147, झुंझुनू में 132, रामगढ़ में 132 और सलूम्बर में 79 वोट पड़े। हालांकि, 9 मतदाता मृत्यु के कारण मतदान नहीं कर पाए, और 21 मतदाता घर पर नहीं मिले, जिनका मतदान बाद में कराया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि दौसा विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग 6 नवम्बर से शुरू होगी। इसके अलावा, 28 नवम्बर तक राज्य के 193 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों में संशोधन के लिए आवेदन लिए जाएंगे, और ड्राफ्ट मतदाता सूचियां 9 और 23 नवम्बर को ग्राम सभा और अन्य बैठकों में रखी जाएंगी।