छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंराष्ट्र

Raipur: जुड़वा बच्चों का DNA अलग-अलग पाए जाने पर हॉस्पिटल में मचा बवाल…

Raipur ।राजधानी रायपुर से बच्‍चा बदले जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, मामला पहलाजानी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर का बताया जा रहा है। हालांकि अस्‍पताल प्रबंधन की ओर से किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी होने से साफ इनकार किया जा रहा है, लेकिन पी‍ड़‍ित ने ये आरोप लगाया है कि उन्‍हें जुड़वा बच्‍चे होने की जानकारी दी गई थी।

Raipur: जुड़वा बच्‍चों में से एक को बेटा और दूसरे को बेटी होना बताया गया था, लेकिन अस्‍पताल के द्वारा उन्‍हें 2 बेटी सौंप दी गई। जब एक निजी लैब में उन्‍होंने दोनों बेटियों का डीएनए टेस्‍ट करवाया तो एक का डीएनए तो उनसे मेल कहा रहा है, जबकि दूसरे का मेल नहीं खा रहा है। थाने में भी पीड़‍ित ने मामले की शिकायत की है, लेकिन अब तक इसपर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

इस पीड़ि‍त का नाम अशोक सिंह है। जो की मूल रुप से बड़े बचेली के निवासी हैं, फिलहाल तो वे रायपुर में रहते हैं। पीड़ि‍त के मुताबिक उनका एक बेटा था जिसकी मौत हो चुकी है। बेटे की मौत होने से पत्‍नी की मानिसक स्थिति काफी बिगड़ गई।वह बार-बार बेटे की मांग किया करती थी। अशोक सिंह ने बताया कि टेस्‍ट ट्यूब बेबी के लिए उन्‍होंने मोटी रकम खर्च करी है। अस्‍पताल में पहले तो उन्‍हें बताया गया कि जुड़वा बच्‍चे हुए हैं, जिनमें से एक बेटा और दूसरी बेटी हुई है, लेकिन डिस्‍चार्ज के वक्त उन्‍हें दो बेटी सौंप दी गई।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास