रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे दिन ही 9 नामांकन आवेदन खरीदे गए। अब तक 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन आवेदन खरीदा है। भरे हुए नामांकन पत्रों को 21 अक्टूबर को रिटर्निंग आॅफिसर के समक्ष जमा कर सकते है। आज भारतीय जनता पार्टी से सूरज यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से दयाराम मेढ़े, निर्दलीय से जितेंद्र शर्मा, निर्दलीय से महेंद्र कुमार बाघ, निर्दलीय से सुषमा अग्रवाल, निर्दलीय से प्रकाश कुमार उरांव, निर्दलीय से आकाश तिवारी, निर्दलीय से मोहम्मद अनवर रिजवी, निर्दलीय शबिस्ता खान ने नामांकन आवेदन खरीदा है। नामांकन आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को नामांकन की सवीक्षा की जाएगी। 30 अक्टूबर को उम्मीदवारी वापस ले सकते है।
50 Less than a minute