छत्तीसगढ़

इस तारिक को होगा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का “मोर रायपुर दर्शन“ कार्यक्रम

इस तारिक को होगा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का “मोर रायपुर दर्शन“ कार्यक्रम

रायपुर। स्मार्ट सिटी मिशन की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित “मोर रायपुर दर्शन“ में शामिल होकर नागरिक रायपुर स्मार्ट सिटी लि. की परियोजनाओं से अवगत होंगे। यह विशेष आयोजन आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा 26 जून को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न संगठनों के साथ ही सीनियर सिटीजन, दिव्यांगजन, युवा व शहरवासी सम्मिलित होंगे।

मोर रायपुर दर्शन की शुरूआत सुबह 10 बजे सदर बाजार सिटी कोतवाली परिसर में स्थित रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के मुख्यालय से होगी, जहां छठवीं मंजिल के व्यू प्वाइंट से आम नागरिक शहर के विहंगम दृश्य का अवलोकन करेंगे। भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत जे.आर. दानी स्कूल, हेरिटेज वॉक रूट, कंकाली तालाब, ऐतिहासिक आनंद समाज वाचनालय, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित आर.डी. तिवारी स्कूल के नव निर्मित भवन, प्रतियोगी परीक्षाओं में जुटे युवाओं के लिए बने नालंदा परिसर, शहर के यातायात प्रबंधन व सर्विलेंस की अतिआधुनिक प्रणाली दक्ष कमांड सेंटर, शहीद स्मारक सभागार, नंदकुमार पटेल चौक के समीप ऑक्सीजोन, घड़ी चौक, छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा स्थल एवं मल्टीलेवल पार्किंग आदि का अवलोकन नागरिक करेंगे।

तालाबों व उद्यानों के संरक्षण व संवर्धन के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा पूरी की गई परियोजनाओं का भ्रमण भी विशेष बस के माध्यम से होगा। इसके अंतर्गत इंद्रावती कॉलोनी गार्डन, तेलीबांधा तालाब, बूढ़ातालाब-स्वामी विवेकानंद सरोवर, एस.टी.पी., डबरी तालाब, हल्का तालाब, आरछी तालाब में किए गए सौंदर्यीकरण कार्य से भ्रमण दल अवगत होंगे।

रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा भ्रमण के इच्छुक आम नागरिकों व संस्थाओं से 25 जून 2023 दोपहर 03 बजे तक दूरभाष क्र. 7489771149 पर कॉल कर या रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के जनसंपर्क विभाग के ई-मेल आई.डी. prrscl2018@gmail.com पर अपना निःशुल्क पंजीयन आवश्यक रूप से कराने की अपील की गई है। भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत रायपुर स्मार्ट सिटी लि. कार्यालय से सुबह 10 बजे एवं समापन सायं 06 बजे होगा। भ्रमण दल के लिए बस, स्वल्पाहार व भोजन की व्यवस्था रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा की गई है।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?