Raipur news। डॉ रमन सिंह ने स्पीकर हाउस में पूजा अर्चना की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने जिसकी जानकारी ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए दी उन्होंने साथ ही लिखा, शासकीय आवास “स्पीकर हाउस” में आज सपरिवार विधिवत् पूजा उपासना कर परिजनों के साथ अपने नये आवास में भगवान श्री गणेश और श्री हरि को याद किया। शीघ्र ही स्पीकर हाउस में प्रभु श्रीरामचन्द्र जी की कृपा से निवास के लिए आऊंगा।
मूणत का ट्वीट – बधाई हो आपको,माननीय Dr Raman Singh जी। नया घर आपके लिए मंगलकारी हो। सारी खुशियां मिले, घर आपके लिए सुखदायी हो।
बधाई आपको,माननीय Dr Raman Singh जी। नया घर मंगलकारी हो। मिले सारी खुशियां, घर आपके लिए सुखदायी हो।
नवीन गृह प्रवेश पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।@drramansingh pic.twitter.com/PqCziizBwg— Rajesh munat (मोदी का परिवार) (@RajeshMunat) June 20, 2024