रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर कार्यो की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये।
नगर निगम रायपुर हेतु वर्ष 2024-25 में 500 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य को शत प्रतिषत पूर्ण करने नगर निगम हित में सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जुट जाने निर्देषित किया है।
आयुक्त ने जोन कमिष्नरों, राजस्व अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारियों को सभी वार्डो में फील्ड में उतरकर गुमास्ता लाईसेंस का परीक्षण एवं जांच करने के निर्देष दिये है। उन्होने निर्देषित किया है कि ऐसे प्रकरणों जिनमें बिना गुमास्ता लाईसेंस प्राप्त किये शहर में व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है उन्हें सूचीबद्ध कर गुमास्ता लाईसेेंस प्रदत्त करने सहित व्यवसायिक करारोपण करने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिष्चित की जाये। ऐसे फर्मो , जो आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां शहर में संचालित कर रहे है, किंतु आवासीय कर अदा कर रहे है, उन फर्मो के रिकार्ड अपडेट कर उन पर व्यवसायिक कर लगाकर व्यवसायिक करो की वसूली सुनिष्चित की जाये। आयुक्त ने निगम हित में उक्त कार्य को प्राथमिकता से एक सप्ताह के भीतर फील्ड में कार्य कर सुनिष्चित करने निर्देषित किया है।
आयुक्त ने सभी 10 जोनो के समस्त 70 वार्डो में अवैध नलों का नियमितिकरण अभियान चलाकर निगम हित में करने एवं जलकर की नियमानुसार वसूली करारोपण कर सुनिष्चित करने जोन कमिष्नरों, राजस्व अधिकारी, जोन सहायक राजस्व अधिकारियों को निर्देषित किया है। आयुक्त ने कार्यपालन अभियंता अमृत मिषन को निर्देषित किया है कि शहर के निवासी जिन नागरिको ने अपने घरों में अमृत मिषन योजना से नल कनेक्षन लगवाये है, उनकी सूची तत्काल राजस्व अधिकारी एवं सहायक राजस्व अधिकारियों को उपलब्ध करवायें एवं राजस्व विभाग द्वारा यह सुनिष्चित किया जाये कि अमृत मिषन के तहत नल कनेक्षन प्राप्त करने वाले संबंधित रहवासीगण नियमानुसार निगम को जलकर अदा करें। यदि नहीं कर रहे है तो नियमानुसार रिकार्ड अपडेट करके उनसे जलकर वसूली करना सुनिष्चित हो ।
आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में सभी खाली भूखण्डों को नियमानुसार कार्यवाही कर करारोपण के दायरे में अभियान पूर्वक कार्यवाही कर लाना सुनिष्चित करने निर्देषित किया है। आयुक्त ने सभी जोन कमिष्नरों एवं सहायक जोन राजस्व अधिकारियों को बड़े बकायेदारो से बकाया राजस्व की वसूली निगम हित में सुनिष्चित करने अभियान चलाने के निर्देष दिये है।
आयुक्त ने जोन कमिष्नरों को स्वच्छ भारत मिषन शाखा को तत्काल अपने-अपने जोन क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट स्टेषन एवं सेकेण्डरी कलेक्षन पाइंट हेतु उपयुक्त स्थलों का चिन्हांकन करके प्रस्ताव बनाकर भेजना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है ताकि अनुबंधित कंपनी रामकी कंपनी की छोटी सफाई वाहनों के माध्यम से माॅनिटरिंग कर डोर टू डोर कचरा कलेक्षन का कार्य शहर में तेज गति से प्रभावी तरीके से हो सके।
आयुक्त ने समीक्षा बैठक में सभी जोन कमिष्नरों को निर्देषित किया कि प्रत्येक जोन में 4-5 बड़े उद्यानों को जनहित मंे तत्काल चिन्हांकित कर उनमें प्रकाष व्यवस्था, पेयजल प्रबंधन, शौचालय , प्रसाधन व्यवस्था, पाथवे, लाॅन सुव्यवस्थित करने का कार्य प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाते हुए राज्य शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की लोकहितैषी मंषा के अनुरूप रायपुर जिला प्रषासन के मार्गदर्षन में नागरिको को अच्छी सुविधाएं स्वस्थ वातावरण उद्यानों को सुन्दर बनाकर शीघ्र प्रदत्त करवायें। आयुक्त ने सभी जोन कमिष्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को नगर विकास के कार्यो का भूमिपूजन , लोकार्पण करने सूची तैयार करने के निर्देष दिये है।
आयुक्त ने सभी जोन कमिष्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को उच्च न्यायालय के आदेष के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग और रायपुर जिला प्रषासन द्वारा जारी किये गये निर्देषों का कडाई से व्यवहारिक परिपालन माॅनिटरिंग कर सभी जोनो के मुख्य सभी मार्गो में सुनिष्चित करवाते हुए सड़कों से आवारा मवेषियों की धरपकड का अभियान प्रभावी तरीके से चलाने एवं सड़कों पर मवेषियों को छोड़ने वाले पषु पालकों एवं डेयरी संचालको पर नियमानुसार कडाई से कार्यवाही निरंतर अभियान चलाकर सर्वाेच्च प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये है।
आयुक्त ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढातालाब योजना लाखे नगर मार्ग योजना में प्रकाष व्यवस्था शीघ्र सुव्यवस्थित करने के निर्देष दिये है। उन्होने सभी योजनाओं में कार्य को समय सीमा में गुणवत्ता युक्त तरीके से माॅनिटरिंग कर जनहित में जनसुविधा हेतु पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने निर्देषित किया है।
27 3 minutes read