Raipur । लोकसभा चुनाव में दमदार जीत दर्ज करने के बाद अब मंत्री और विधायक पद दोनो से बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है।
इसी बीच अब ये सवाल उठ रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद साय कैबिनेट में और किस नए चेहरे को मौका मिल सकता है? आज CM विष्णुदेव साय इसी को लेकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात करने वाले हैं।
मुख्यमंत्री के Raipur Raj Bhawan जाने की खबर मिलते ही सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। वहीं यह भी बताया गया कि लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात होगी।
खबर ये भी है कि नए मंत्री के नाम की घोषणा मानसून सत्र के पहले ही कर दी जाएगी। क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल के पास ही संसदीय कार्य के मंत्री का जिम्मा भी था। इस कारण से मानसून सत्र के पहले संसदीय कार्य मंत्री बनना बेहद जरूरी है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री की रेस में राजेश मूणत, गजेंद्र यादव ,अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक और पुरंदर मिश्रा के नामों की चर्चा जोरो पर है।