चुनाव 2024छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंलोकसभा चुनाव 2024

रायपुर: बुद्धिजीवी सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने रखा ‘विकसित भारत 2047’ का विजन

छत्तीसगढ़: रायपुर में गुरुवार को भाजपा की ओर से बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम रायपुर के समता कॉलोनी के एक निजी कॉलेज में रखा गया. आयोजन में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े शामिल हुए.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव और पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी मौजूद रहे. रायपुर में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन का विषय “विजन ऑफ विकसित भारत, 2047 का भारत” था. इस विषय में विनोद तावड़े ने विस्तार से अपनी बात रखी. साथ ही भाजपा के विजन 2047 के रोड मैप को बुद्धिजीवियों के सामने पेश किया.

भाजपा 2047 की बात कर रही: इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भाजपा के मिशन 2047 को लेकर कहा कि, “पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस सरकार में देश आगे बढ़ा है. आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. भारत ने हमेशा देने का काम किया है. लेने का काम नहीं किया है. यही वजह है कि आज हम विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हैं. आज हमारा नाम विकसित देशों में लिया जा रहा है. लोग चुनाव की बात करते हैं. जीत-हार की बात करते हैं. तैयारी की बात करते हैं, लेकिन भाजपा 2047 की बात कर रही है कि साल 1947 में भारत आजाद हुआ था और 100 साल बाद का भारत कैसा होगा? उस विजन को लेकर बीजेपी आगे बढ़ रही है. आज देश विकास की ओर अग्रसर है. “

भाजपा लोगों से मांगे गए सुझाव
बुद्धिजीवी सम्मेलन में विनोद तावड़े ने विजन 2047 और देश के विकास के लिए कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों से सुझाव भी मांगे कि किस तरह से इस विजन को और आगे ले जाया जा सके. इसे लेकर बुद्धिजीवियों ने अपने विचार भी रखें. इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का सुझाव भी दिया.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास