बालासोर में हुए हादसे के बाद विभिन्न डिवीजन के कंट्रोल रूम का निरीक्षण खुद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने दिल्ली के डीआरएम दफ्तर स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी हर समय अलर्ट रहें.
उन्होंने लगभग दो घंटे तक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने देश के सभी डिवीजनल कंट्रोल सिस्टम को अपग्रेड करने को लेकर चर्चा की. इस दौरान आने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर भी उन्होंने जानकारी हासिल की.
उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार के अनुसार सुबह के समय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने डीआरएम दफ्तर स्थित कंट्रोल रूम पहुंचकर वहां की कार्यप्रणाली को देखा. उन्होंने यहां मौजूद कर्मचारियों एवं अधिकारियों से सिग्नल को और बेहतर बनाने को लेकर उनसे बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने इन कर्मचारियों के हाल के अनुभव भी जाने. अधिकारियों को निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सेक्शन कंट्रोल, कोचिंग कंट्रोल, फ्रिट कंट्रोल इंजीनियरिंग कंट्रोल, कैरिज एंव वैगन कंट्रोल आदि का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने उत्तर रेलवे के बड़ौदा हाउस स्थित मुख्यालय का भी उन्होंने दौरा किया.