रायगढ़: जिले के छाल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। छाल तहसील कार्यालय क्षेत्र के हल्का क्रमांक 49 का पटवारी हरिशंकर राठिया ने एक ग्रामीण से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के अनुसार गांव की सरकारी जमीन पर ग्रामीण ने कब्जा किया हुआ था। इसी के संबंध में पटवारी ने उससे 20 से 25 हजार रुपए की मांग की थी। जिसके बाद मामले की शिकायत ग्रामीण ने एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी थी।
बुधवार को छाल तहसील मुख्यालय में Chhattisgarh ACB की टीम पहुंची और ट्रैप के जरिए से रंगे हाथ पटवारी हरिशंकर को रिश्वत लेते पकड़ा।
बताया गया कि ग्रामीण ने करीब 3-4 माह पहले मामले की शिकायत दी थी। छाल तहसीदार एनके सिन्हा के अनुसार ACB की टीम छाल पटवारी कार्यालय में यह कार्रवाई कर रही है। लगभग 20-25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की शिकायत थी। शिकायतकर्ता उसी गांव का ही है। कार्रवाई जब पूरी हो जाएगी तभी पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।