छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

Raigarh News: महिला पटवारी के निलंबन का आदेश हुआ जारी

Raigarh News । रायगढ़ जिले से एक महिला पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो काफी वायरल हुआ है। वीडियो के सुर्खियों में आने के बाद कलेक्टर कार्तिकेय

Raigarh News । रायगढ़ जिले से एक महिला पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो काफी वायरल हुआ है। वीडियो के सुर्खियों में आने के बाद कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश के आधार पर एसडीएम ने महिला पटवारी को नोटिस देकर जांच की प्रक्रिया शुरू की है। महिला पटवारी को जांच के बाद निलंबित किया गया है। पूरा घटना रायगढ़ तहसील का है।

Raigarh News: ये मामला रायगढ़ तहसील के ग्राम कोतरलिया का है। यहां सुलोचना साव पटवारी के पद पर पदस्थ है। एक किसान अपना कोई राजस्व से संबंधित काम लेकर महिला पटवारी के पास आता है। फिर कमरे के बाहर स्कूटी के पास ही खड़ी महिला पटवारी से किसान की कुछ बातचीत होती है।

aamaadmi.in

महिला पटवारी व किसान के बीच ऋण पुस्तिका सुधारने संबंधित बातचीत होती है। इसमें पहले ऑनलाइन सुधार के बाद ही दस्तावेजों में सुधार की बात महिला पटवारी कहती है।

aamaadmi.in

किसान बातचीत खत्म होने के बाद उस महिला पटवारी को पैसे देता है। महिला पटवारी जिसपर कहती है कि सिर्फ इतना ही दे रहे हो। किसान द्वारा इतना पर्याप्त है बताने पर महिला पटवारी बोलती है कि बहुत कम है और लगेगा।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास