रायगढ़ : बीते मंगलवार की रात को जिले के चक्रधर नगर चौक में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट की वारदात हुई। जिसमे बदमाश ओम ज्वेलर्स की महिला कर्मचारी से ज्वेलरी से भरा हुआ बैग लूट कर फरार हो गए। जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। देर रात SP और पुलिस अधिकारियों की टीम वहां पहुंचते हुए जांच में जुट गई।
दुकान संचालक नटवर अग्रवाल के मुताबिक सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग लेकर रोज की भांति ही दो महिला कर्मचारी घर जा रहीं थी। इसी बीच बाइक पर सवार दो बदमाश आ धमके।और लड़की को धक्का देते हुए थैला छीन कर फरार हो गए, आरोपियों के चेहरे ढके हुए थे। वारदात मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे के वक्त की है ।
पुलिस घटना की जानकारी पाकर अलर्ट हो गई। SP दिव्यांग पटेल के निर्देशअनुसार शहर से बाहर आने-जाने वाले सभी रास्ते पर नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस को ऐसी शंका है की कि कई दिनों की रेकी करने के पश्चात वारदात को दोनों बदमाशों ने अंजाम दिया है। साथ ही पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है।