Pushpa 2 Advance Booking: साउथ के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर 2024 (गुरुवार) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर दी है। खबरों के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में रामचरण और जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ को पीछे छोड़ दिया है।
Pushpa 2 Advance Booking में रिकॉर्ड तोड़ कमाई
फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में धमाल मचा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने 63 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है। ब्लॉक सीट्स को जोड़कर यह आंकड़ा 77.16 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
‘आरआरआर’ को दी टक्कर
एडवांस बुकिंग में ‘पुष्पा 2’ ने एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। ‘आरआरआर’ ने एडवांस बुकिंग में 58.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, ‘पुष्पा 2’ बुकमायशो पर 1 मिलियन से ज्यादा टिकट बेचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है।
ओपनिंग वीकेंड की जबरदस्त उम्मीद
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘पुष्पा 2’ अपने ओपनिंग वीकेंड में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की तैयारी
सुकुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास लिखने की पूरी तैयारी में है। एडवांस बुकिंग से मिले रिस्पॉन्स को देखकर यह तय है कि फिल्म बड़े स्तर पर धमाका करेगी।