राजस्थान के अजमेर जिले में पुष्कर मेला 2024 की शुरुआत धूमधाम से हो चुकी है। यह मेला 9 से 15 नवंबर तक चलेगा और इसे दुनिया के सबसे बड़े और रंगीन ऊंट मेलों में से एक माना जाता है। हर साल हजारों देशी-विदेशी पर्यटक यहां के रेगिस्तान की खूबसूरती और इस उत्सव का अनुभव लेने आते हैं।
इस साल मेले का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत की मौजूदगी में प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथू लाल सोलंकी ने नगाड़ा बजाकर किया। इसके बाद ऊंट सफारी की रैली निकाली गई, जिसमें ऊंटों को खास तरीके से सजाया गया था। सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने रेगिस्तान की रेत पर ऊंट और मेले की कलाकृतियां बनाई, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। साथ ही, देसी-विदेशी युवाओं के बीच फुटबॉल मैच का भी आयोजन हुआ, जिसमें विदेशी पर्यटक भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए।
पुष्कर मेले में पारंपरिक वेशभूषा में सजे ऊंटों, घोड़ों और गायों की परेड होती है। यहां के ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में सजे-धजे ऊंट ढोल की थाप पर नाचते हैं, जो देखने में बेहद सुंदर और आकर्षक लगता है।