इस बार पंजाब की तड़तड़ती गर्मी ने सभी के पसीने छुड़ा दिए हैं। लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगों को भी हलाकान कर दिया था किंतु गुरुवार के दिन सुबह-सुबह ही मौसम ने थोड़ी अंगड़ाई ली और पंजाब के कुछ इलाकों में अचानक से बारिश हो गई है। झमाझम बारिश के वजह से तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई है।
इस साल पंजाब में रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ी है। लगातार मौसम विभाग ने पारा बढ़ाने के साथ-साथ हीट वेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया था लेकिन गुरुवार का दिन काफी खुशनुमा रहा।
सुबह हुई बारिश के वजह से यहां पर मौसम में बदलाव आया है बादल छाने के साथ ही तेज आंधी चली जिस कारण से मौसम भी ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिली। वर्षा के बाद तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
जिले का अधिकतम तापमान बुधवार को 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा था। वहीं, रविवार की सुबह चली तेज हवाओं की वजह से, हुई वर्षा के बाद तापमान 10 डिग्री लुढ़ककर 29 डिग्री तक पहुंच गया है।