पंजाब: ममता बनर्जी के बाद अब पंजाब में AAP ने विपाक्षी गठबंधन इंडिया को झटका दिया है. कांग्रेस को साइडलाइन करते हुए AAP ने ये साफ कर दिया है कि पंजाब में पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. आप नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हमारा कांग्रेस से कुछ लेना-देना नही है.
सीएम मान ने कहा, आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 13 लोकसभा सीट के लिए करीब 40 उम्मीदवार शार्टलिस्ट किए हैं. पार्टी 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए सर्वे करवा रही है. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोकसभा सीटों को 14 भी कर सकती है, क्योंकि एक सीट चंडीगढ़ की भी है.