आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल और गिरिराज सिंह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व पीएम को इन नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
JDU नेता संजय झा, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, गिरिराज सिंह, वीरेन्द्र कुमार, डॉ. जीतेंद्र सिंह और अन्य नेताओं ने भी ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापक सदस्य और देश के प्रमुख नेताओं में शामिल अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त, 2018 को लंबी बीमारी के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। उस समय उनकी उम्र 93 वर्ष थी।
LIVE: President Droupadi Murmu pays homage to Shri Atal Bihari Vajpayee on his death anniversary at ‘Sadaiv Atal’ https://t.co/dhXJthaTAC
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 16, 2024
वाजपेयी ने 3 बार प्रधानमंत्री के पद पर देश की सेवा की.
अटल बिहारी वाजपेयी ने तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की। पहली बार 1996 में वे प्रधानमंत्री बने, उसके बाद 1998 और फिर 2004 में उन्होंने देश की बागडोर संभाली। उनके जन्मदिन, 25 दिसंबर, को देश ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाता है। 2014 में उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।