उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग में भगदड़ मचने की वजह से करीब 123 लोगों की जान चली गई,जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले पर पहली कार्रवाई की है।
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलीगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर ने बताया है कि अभी तक मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमे राम लड़ैते, उपेंद्र सिंह यादव, नेक सिंह, मंजू यादव, मुकेश कुमार और मंजू देवी आदि के नाम शामिल हैं।आयोजन समिति से जुड़े हैं ये सभी ।
किन आरोपों में इन्हे किया गया है गिरफ्तार?
शलभ माथुर के अनुसार सभी की गिरफ्तारी हाथरस कोतवाली और सिकंदराराऊ से की गई है। इन्होंने पूछताछ में बताया कि पूर्व में भी ये लोग कई सारे आयोजन कर चुके हैं।
इन्होंने बताया है कि ये मुख्यतः सेवादार के तौर पर कार्य करते हैं। आयोजक और इनकी समिति किसी भी सत्संग में चंदा इकट्ठा करना, भीड़ इकट्ठा करने में सहायता करती है।
आयोजन स्थल पर भी सफाई, पार्किंग, जनरेटर, बिजली, भीड़ नियंत्रण करना, पंडाल लगाना जैसे कई सारे काम इन्ही के द्वारा कराई जाती है।
मुख्य आयोजक पर रखा गया 1 लाख रुपये तक का इनाम
माथुर ने जानकारी दी है की भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के अंतर्गत केस दर्ज हुआ है।