छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक दलों की चुनावी सभा और तैयारियों जोरों पर हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को जगदलपुर दौरे पर आ रहे हैं. वो सेना के विशेष विमान से सुबह करीब 10:55 पर जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पीएम के जगलपुर में दो कार्यक्रम होंगे. पहला कार्यक्रम सरकारी होगा, जिसमें वो विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
इसके लिए दो मंच बनाए गए हैं. इसके बाद वो लालबाग मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 3 दिन के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस बार का उनका बस्तर दौरा ऐतिहासिक होगा और इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो जाएगा. दरअसल, पीएम मोदी जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट को देश को समर्पित करेंगे. नगरनार में बना एनएमडीसी का स्टील प्लांट देश के सबसे बड़े स्टील प्लांटों में शुमार है.
बीजेपी ने जगलपुर में होने वाले कार्यक्रम का नाम ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ रखा है. बीजेपी पदाधिकारियों का दावा है कि इस सभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटेगी. सभा के लिए तीन वाटर प्रुफ विशाल डोम बनाए गए हैं. भीड़ को देखते हुए लालबाग मैदान के बड़े हिस्से को तारों से घेरा गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले वर्ष 2018 में लालबाग मैदान में पीएम मोदी की सभा हुई थी.
पीएम मोदी का चौथा छ्त्तीसगढ़ दौरा
पीएम मोदी का यह चौथा छ्त्तीसगढ़ दौरा है. 30 सितंबर 2023 को वे बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किए थे. बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा के समापन पर भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाए थे और छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा था. ‘अउ नई सहिबो, बदल के रहिबो…’ का नारा दिया था. इससे पहले 14 सितंबर 2023 को पीएम रायगढ़ के कोड़ातराई में चुनावी सभा को संबोधित किए थे. इस दौरान छत्तीसगढ़ को कई केंद्रीय योजनाओं की सौगात दी थी. इसके पूर्व 7 जुलाई 2023 को प्रदेश की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किए थे. इस दौरान ‘बदलबो-बदलबो, ए दारी कांग्रेस सरकार ल बदलबो’ का नारा दिया था.
इधर, कांग्रेस का बस्तर बंद आज
जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण और एनएमडीसी के मुख्यालय को हैदराबाद से जगदलपुर लाने सहित अन्य मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज, पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ और मूल निवासी समाज ने तीन अक्टूबर को बस्तर बंद का आह्वान किया है. सत्ताधारी दल कांग्रेस सरकार ने इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.