बड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्र

PM Modi Oath Live: नरेंद्र मोदी आज लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, इन नेताओं को मिल सकती है कैबिनेट में जगह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई वैश्विक नेता भी भारत पहुंचे हैं। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा।
लाइव अपडेट

PM Modi Cabinet Ministers List: नितिन गडकरी को भी मिल सकती है कैबिनेट में जगह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जिन नेताओं को जगह मिल सकती है, उन्हें फोन पहुंच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नितिन गडकरी को भी फोन पहुंचा है और उन्हें भी केंद्र में जगह मिल सकती है।

PM Modi Oath Taking Ceremony Live: ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाए गए 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मी
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बारे में दिल्ली के डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने बताया कि ‘शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारियों को ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के चलते दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाकों में प्रवेश और आवाजाही पर रोक रहेगी।’

PM Modi Cabinet Ministers List: इन नेताओं को भी मिल सकती है कैबिनेट में जगह
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल, बिहार की हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी को भी केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है।

aamaadmi.in

PM Modi Cabinet Ministers List: चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को मोदी कैबिनेट में मिल सकते हैं चार मंत्री पद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी कैबिनेट में चार मंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी से हो सकते हैं। वहीं नीतीश कुमार की जदयू को दो मंत्री पद मिल सकते हैं। टीडीपी से राम मोहन नायडू, हरीश बालायोगी और दग्गुमल्ला प्रसाद को मंत्री बनाया जा सकता है।

वहीं जनता दल यूनाइटेड से ललन सिंह और राम नाथ ठाकुर मंत्री बन सकते हैं। ललन सिंह लोकसभा और राम नाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद हैं। गौरतलब है कि राम नाथ ठाकुर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार शाम को हुई एनडीए की बैठक में यह फैसला हुआ। लोकसभा चुनाव में तेदेपा ने 16 और जदयू ने 12 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है और मौजूदा एनडीए सरकार में इन दोनों पार्टियों की अहम भूमिका है।

विभिन्न देशों के प्रमुख प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्रप्रमुख भी शामिल होंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेसेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शनिवार को भारत पहुंच गए। वहीं श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोग्बे भी आज भारत पहुंचेंगे।

Narendra Modi Oath Ceremony: युद्ध स्मारक पहुंचे पीएम मोदी
राजघाट और सदैव अटल पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित युद्ध स्मारक पहुंचे और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

PM Modi Oath Live: ‘सदैव अटल’ पहुंचे पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी राजघाट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ भी पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।

PM Modi Oath Taking Ceremony Live: शपथ ग्रहण समारोह के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रैफिक संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के करीब 1100 जवान तैनात किए गए हैं। नागरिकों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।

PM Modi Oath Live: नरेंद्र मोदी आज लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, इन नेताओं को मिल सकती है कैबिनेट में जगह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे। सुबह प्रधानमंत्री महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शाम में नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी पंडित नेहरू के लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास