प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार कच्छ में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों का जोश बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का मौका मिलना सबसे बड़ी खुशी है। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि देश में एक ऐसी सरकार है, जो भारत की एक इंच जमीन के साथ समझौता नहीं कर सकती।
पीएम ने कहा कि 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हम अपनी सेनाओं, अपने सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस करके आधुनिक सैन्य बल बना रहे हैं। हम अपनी सेना को दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं की कतार में खड़ा कर रहे हैं। हमारे इन प्रयासों का आधार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता है। उन्होंने कहा कि हम एक थल सेना, एक वायु सेना और एक नौसेना हैं। लेकिन उनके संयुक्त अभ्यास हैं, जिन्हें हम 111 के रूप में देखते हैं।
भारत-पाक सीमा के पास सशस्त्र बलों के साथ मनाई दिवाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाक सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी एकता नगर से कच्छ के कोटेश्वर पहुंचने के बाद सर क्रीक इलाके में लक्की नाला पहुंचे। उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाई। अधिकारी ने एक वीडियो साझा किया। इसमें बीएसएफ की वर्दी पहने हुए नरेंद्र मोदी ने एक गश्ती पोत पर कर्मियों को मिठाई देते हुए देखा गया। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता नगर में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है वे हर बार दिवाली का त्योहार सेना के जवानों संग ही मनाते हैं। जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी उन्होंने जवानों संग दिवाली मनाई थी।