बड़ी खबरेंराष्ट्र

PM Kisan: आज दमक उठेंगे किसानों के चेहरे, खाते में आएगा पैसा…

नई दिल्ली: PM Kisan : मंगलवार को काशी की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि की लगभग 20,000 करोड़

नई दिल्ली: PM Kisan : मंगलवार को काशी की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि की लगभग 20,000 करोड़ रुपये की 17वीं किस्त जारी करने वाले हैं।

डीबीटी के माध्यम से पीएम मोदी करीब 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर करने वाले हैं। साथ ही स्वयं सहायता समूहों की 30 हजार से ज्यादा महिलाओं को पीएम सर्टिफिकेट भी देंगे।

PM Kisan: किसान परिवारों को हर साल पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपये की आर्थिक सहायता 2000-2000 की तीन समान किस्तों में जारी होती है। 96005019 किसान अप्रैल-जुलाई 2023-24 की किस्त के रूप में और अगस्त-नवंबर 2023-24 की किस्त के रूप में 90750086 किसान इससे लाभान्वित हुए थे।

इस प्रकार चेक करें लिस्ट में अपना नाम

पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर सबसे पहले जाएं।

aamaadmi.in

दाएं साइड के फार्मर कार्नर को देखें। यहां Beneficiary List पर क्लिक कर दें।

एक नया विंडो खुल जायेगा, जहां पर आज की लेटेस्ट लिस्ट मिल जाएगी, इसके लिए तय स्थान पर अपना राज्य, जिला, सब डिस्ट्रिक्ट यानी तहसील, ब्लॉक और गांव को सहीँ से सलेक्ट करें। फिर Get Report पर क्लिक करिए।अब आपके गांव की पूरी लिस्ट दिख जाएगी।

स्टेटस ऐसे करें चेक

आपकी कौन सी किस्त मिली है या फिर नहीं मिली। यदि पैसा रुका हुआ है तो इसका कारण क्या है?ऐसे प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आप बेनफिशियरी स्टेटस पर चेक करें। नीचे दिए गए स्टेप्स को इसके लिए आप फॉलो कर सकते हैं….

फार्मर कार्नर पर Know Your Status पर टैप करें।

अब एक नया विंडो खुलेगा। दिए गए बाक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरें। कैप्चा कोड भरकर Get OTP पर क्लिक करें।

आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालकर अपना स्टेटस देखें।

रजिस्ट्रेशन नंबर अगर आपको नहीं मालूम है तो। ऊपर की नीली पट्टी पर Know your Registration number लिखा हुआ मिलेगा। उसपर क्लिक करें। अपना अधार नंबर या फिर लिंक्ड मोबााइल नंबर डाल दें। अब कैप्चा कोड भरकर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें ।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई