Petrol Diesel Price Hike: कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के बाद अब आम आदमी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। कर्नाटक राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी (Petrol-Diesel Price Hike) की घोषणा कर दी गई है। आइए जाने पूरी खबर…
कर्नाटक में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Hike)
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। देश के अन्य राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम में फिलहाल कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है।
पेट्रोल-डीजल पर कितना टैक्स?
शनिवार को राज्य सरकार की अधिसूचना के के मुताबिक, पेट्रोल पर कर्नाटक बिक्री कर 25.92 प्रतिशत से बढ़ा 29.84 प्रतिशत और डीजल पर 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत किया गया है।
पेट्रोल-डीजल के नए रेट हो गए जारी।
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में बढोतरी होकर अब 102.85 रुपये प्रति लीटर होने वाली है। वहीं डीजल की कीमत 88.93 रुपये प्रति लीटर । बेंगलुरु में पेट्रोल इससे पहले तक 99.84 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर तक में बिक रहा था।