रायपुर : भाजयुमो द्व्रारा आज PSC के कथित घोटाले को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन में भाजयुमो के पदाधिकारी के अलावे दिग्गज भाजपा नेता भी शामिल होंगे। बता दे की भाजयुमो के कार्यकर्ता सहित बीजेपी के दिगज नेता मुख्यमंत्री निवास घेराव करेंगे। इस प्रदर्शन को देखते हुए पुरे शहर में बेरिकेटिंग की गई है। इस दौरान सुगम यातायात व्यवस्था हेतु पार्किंग स्थल, डायवर्सन एवं प्रतिबंधित मार्ग निम्नानुसार रहेगा।
प्रदर्शन की वजह से महिला थाना चौक से ओसीएम चौक – काली माई चौक – कबीर चौक,केनाल रोड पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक,इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक,सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक,सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा,बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक वाले मार्ग प्रतिबंधित रहेंगे।