रायपुर. रायपुर के अनंत साईं हॉस्पिटल से एक मरीज ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. मरीज ओडिशा का बताया जा रहा है. घटना 16 नवंबर 2023 की है, लेकिन इस घटना का वीडियो अब सामने आया है. पुलिस के मुताबिक मरीज बहादूर बरिया मूलतः बरगढ़ ओडिशा का था. हालांकि सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हुई है.
149 Less than a minute