न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर 7 नवंबर को मतदान किए जाने हैं। इसे पहले एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में आईईडी ब्लास्ट किया है। जिससे एक जवान घायल हुआ है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं कांकेर जिले में भी आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल हुआ है. हालांकि अधिकारियों पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना के रेंगावाही में भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसे एक जवान घायल हुआ है. रेंगावाही धान खरीदी केंद्र के पास पुलिया में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसकी चपेट में सर्चिंग पर निकले जवान आया. घायल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि आईईडी ब्लास्ट होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.