भिलाई. बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री का सितंबर में भिलाई आगमन हो रहा है. यहां उनका दिव्य दरबार लगेगा साथ ही हनुमंत कथा होगी. यह आयोजन बल बम सेवा एवं कल्याण समिति की ओर किया जा रहा है. समिति अध्यक्ष और भिलाई नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष दया इसके लिए पं. धीरेंद्र शास्त्री से मिलने गए थे. वहां से सहमति मिलने के बाद उन्होंने समिति को जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक भिलाई में विशाल हनुमान कथा का आयोजन होगा. इसके साथ-साथ पं. धीरेंद्र शास्त्री का दरबार भी लगेगा. आयोजन 22 से 27 सितंबर के बीच तीन दिवसीय होगा. वहीं आयोजन स्थल के लिए जयंती स्टेडियम के साथ जुनवानी में भी एक स्थल को देखा जा रहा है. दया सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पं.धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है. वहां बुधवार रात दो बजे पं. शास्त्री के मुय शिष्य अंगद ने संकल्प दिलवाया. इससे तय हो गया कि सितंबर में भव्य दिव्य दरबार लगेगा.