नई दिल्ली. रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिका से सबसे शक्तिशाली सैन्य ड्रोन में शामिल एमक्यू-9 बी खरीदने के सौदे को मंजूरी दे दी है. करीब तीन अरब अमेरिकी डॉलर के इस सौदे की घोषणा अगले हफ्ते वाशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच वार्ता के बाद किये जाने की उम्मीद है. अब अंतिम निर्णय सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति लेगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में अमेरिकी रक्षा कंपनी जनरल एटोमिक्स से 30 हथियार से लैस अत्याधुनिक एमक्यू 9बी खरीदने के प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी प्रदान की गई है. सूत्रों का कहना है कि संभावना है कि मोदी की यात्रा से पूर्व इसे कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति से भी मंजूरी मिल जाएगी.
सूत्रों ने बताया कि 14 ड्रोन नौसेना और आठ-आठ सेना तथा वायुसेना को दिए जाएंगे. एमक्यू 9बी अत्याधुनिक सैन्य ड्रोन है. इनका इस्तेमाल निगरानी और हमलों के लिए किया जा सकता है.