आ रहे रूझान 400 पार का नारा देने वाली भाजपा के लिए किसी तगड़े झटके की तरह हैं. आंकड़ों से तो लग रहा है नरेंद्र मोदी की सरकार फिर बन सकती है. लेकिन लड़ाई काफी कांटे की है. आ रहे यही रुझान यदि नतीजों में बदल गए तब तो फिर बीजेपी केंद्र में लगातार तीसरी बार सत्ता की बागडोर संभालेगी. जिससे नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन जाएंगे.लेकिन हो सकता है अंतिम नतीजे कुछ चौकाने वाले हो।
लोकसभा कि सभी 543 सीटों के रुझान आ गए हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार रुझानों में बीजेपी 240, कांग्रेस 94 सीटों पर आगे है, उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी देश की रुझानों में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर आई है. उत्तर प्रदेश में उसने अबतक 33 सीटों पर बढ़त बना ली है.
इन रूझानों को ही यदि परिणाम माने तब तो बीजेपी का जादू थोड़ा फीका रह गया. ‘400 पार’ का बीजेपी का जो नारा था, वह साकार होता नही लग रहा. जनता की ओर से उतना विश्वास नहीं मिल पाया जितना की बीजेपी को उम्मीद थी।
साल 2019 के चुनाव के दौरान बीजेपी को अधिकतर सीटें उत्तर प्रदेश से आई थीं. लेकिन अब पांच साल बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए पास उलट होता लग रहा है. सपा-कांग्रेस ने यूपी में बीजेपी पर बढ़त बना ली साल 2019 की तुलना में बीजेपी करीब आधे पर आ पहुंची है.
बीजेपी बहुमत से कितना है दूर
रूझान के अनुसार बीजेपी अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा शायद न छू पाए. उसे जदयू, एलजेपी और टीडीपी जैसी सहयोगियों पर सरकार बनाने के लिए निर्भर रहना होगा. हालांकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं.